शनिवार को होगा जाम्भाणी साहित्य सदन का शिलान्यास | Jhalko Bikaner
झलको न्यूज़, नोखा।
बिश्नोई समाज के त्रिदिवसीय वार्षिक मेले के पहले दिन दिनांक 24 सितंबर 2022 को मुक्तिधाम धाम मुक़ाम में जाम्भाणी साहित्य अकादमी के साहित्य सदन का शिलान्यास होगा। अकादमी के कोषाध्यक्ष आरके बिश्नोई ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रस्तावित साहित्य भवन तीन मंजिला होगा जिसमें उच्च स्तरीय पुस्तकालय , साहित्य संग्रह के साथ साथ एक अति आधुनिक कॉन्फ्रेंस हॉल बनाया जाएगा। हॉल में चित्रकारी के माध्यम से गुरु जम्भेश्वर जी भगवान का जीवन चरित्र, शिक्षाओं व 29 धर्म नियमों के साथ-साथ बिश्नोई समाज की प्रमुख घटनाओं को प्रदर्शित किया जाएगा।

Join us on Whatsapp
एक टिप्पणी भेजें