जाम्भोलाव तालाब में नहाते वक्त डूबने से युवक की हुई मौत | Jhalko Bikaner
झलको न्यूज़, जोधपुर।
जोधपुर जिले में स्थित बिश्नोई समाज के मंदिर जाम्भोलाव के तालाब में नहाते हुए एक युवक की मौत हो गई। मृतक भंवरलाल (25) पुत्र बीरबलराम मांझू निवासी खारा, फलोदी की आधार कार्ड एवं मोबाइल के आधार पर शिनाख्त हुई। परिजन मौके पर पहुंचे।

Join us on Whatsapp
एक टिप्पणी भेजें