बाइक सहित नहर में गिरने से दो युवाओं की हुई मृत्यु | Jhalko Bikaner
झलको न्यूज़, बीकानेर।
बीकानेर के गजनेर थाना क्षेत्र में इंदिरा गांधी नहर में डूबने से दो युवकों की मृत्यु हो गई। दोनों एक बाइक पर नहर के पास से गुजर रहे थे कि संतुलन बिगड़ने से दोनों अंदर जा गिरे। आसपास के लोगों ने बचाने का बहुत प्रयास किया लेकिन सफलता नहीं मिली। करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद इनके शव ही बाहर निकाले जा सके।
घटना कोलायत पंचायत समिति के सुरजड़ा ग्राम पंचायत के निकटवर्ती क्षेत्र RD837 की है। जहां नहर के पास बने राह (पटड़े) से दोनो युवक बाइक पर जा रहे थे अचानक बाइक असंतुलित हो गई और सीधे नहर में जा गिरी। जिससे बाइक पर सवार सदीक खान (19) निवासी गुड़ा व नवाब खान दोनों नहर में गिर गए। आसपास के लोगों ने इन्हें देख लिया और बचाने का प्रयास किया। RD 820 निवासी पवन सिंह को सूचना मिलने पर पहुंचे और 2 अन्य लोगों के साथ नहर में उतर कर युवकों को बचाने का प्रयास किया गया। अथक प्रत्यनों के बाद दोनों युवकों को बाहर निकाला गया लेकिन तब तक दोनों युवकों की मृत्यु हो चुकी थी। दोनों के शव परिजनों को सौंप दिए हैं।

Join us on Whatsapp
एक टिप्पणी भेजें