सरपंच ने बेसहारा पशुओं और वन्यजीवों की प्यास बुझाने हेतु की टैंकर की व्यवस्था
झलको न्यूज़, बज्जू।
बढ़ती गर्मी और लू के धपेड़ों मध्य बेसहारा पशुधन और वन्यजीवों की प्यास बुझाने के लिए बज्जू पंचायत समिति के अंतर्गत ग्राम पंचायत माणकासर के सरपंच ने निःशुल्क टैंकर व्यवस्था की है।
इस कार्य की शुरुआत क्षेत्र की RD 57 पर बनी पशु खेली की सफाई करवा कर उसमें पानी डलवाकर की। सरपंच जय सुखराम सीगड़ ने क्षेत्र के लोगों से आग्रह किया कि जिसे भी पानी की जरूरत हो, जहां कहीं भी पशु खेली खाली मिले तो सुचित करें ताकि गर्मी में प्यासे गोधन, हिरण, नीलगाय आदि को बचाया जा सके।
सरपंच होने के नाते क्षेत्र की जनता की हरसंभव मदद के साथ यहां के पशुधन और वन्य जीवों के लिए गर्मी में पानी की व्यवस्था करना मेरा कर्तव्य बनता है। ऐसा करके मैं मेरे कर्तव्य मात्र का निर्वहन कर रहा हूं।
जय सुखराम सीगड़
सरपंच, माणकासर

Join us on Whatsapp
एक टिप्पणी भेजें