ओम बन्ना टाइगर फोर्स ने 58 वीं शादी करवा कर मनाई महाराणा प्रताप की पुण्यतिथि
झलको न्यूज़, नोखा।
समाजसेवी भावना सेवा में अग्रिम पंक्ति में हमेशा अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाली संस्था श्री ओम बन्ना टाइगर फ़ोर्स विकास कमेटी ने तहसील के पारवा गांव में बिना मां की पागल पिता की जरूरतमंद कन्याओं का कन्यादान करके हिन्दुव सुरज वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की पुण्यतिथि पर महाराणा जी को सच्ची श्रद्धांजलि दी। संगठन के संस्थापक राष्ट्रीय अध्यक्ष मधु सिंह ऊदट की उपस्थिति में जरूरतमंद कन्या का मायरा भरा गया कन्या को चुंदड़ी उठाकर मामोसा की भूमिका निभाई प्रताप सिंह भाटी नोखड़ा ने बच्ची की नानी ने सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल करके कन्यादान में सहयोग करने की अपील की थी। संगठन के 8 भामाशाह प्रताप सिंह भाटी नोखड़ा, खिवसिंह तंवर सादा रामदेवरा, खेतसिंह भाटी, टेकरा छैलू सिंह सोलंकी हिराई, भोजराज सिंह राठौड़ बीठनोक, पूरणसिंह सिणधरी, जेसी सेरा टाइल्स प्रेम सिंह सिसोदिया बड़ी सीड, नखत सिंह सिसोदिया बड़ी सिड, महेंद्र सिंह भलुरी ने मिलकर भरा मायरा। जरूरतमंद परिवार के चेहरे खिल उठे उस मंदबुद्धि पिता के जीवन का सबसे अच्छा दिन ओम बन्ना टाइगर फोर्स के कार्यकर्ताओं की सेवाभावी सोच से आज साबित हुआ।
नोखा के युवा नेता प्रताप सिंह पीपासर ने कहा कि अगर सभी संगठन व संस्थाएं ओम बन्ना टाइगर फोर्स जैसा कार्य करने लग जाए तो इस देश में प्रत्येक जरूरतमंद की जरूरत पूरी हो सकती है। वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप जी की पुण्यतिथि कन्यादान करके मनाना वर्तमान युग के युवाओं में एक बहुत ही अच्छा जागृति संदेश दिया है समस्त ग्राम वासियों ने ओम बन्ना टाइगर फोर्स से जुड़े सभी साथियों का आभार व्यक्त किया।
Join us on Whatsapp
Join us on Whatsapp
ओम बन्ना टाइगर फोर्स के द्वारा अनुकरणीय उदाहरण पेश किया गया है।
जवाब देंहटाएंएक टिप्पणी भेजें